ब्लिस्टर पैकेजिंग व्यवसाय (Blister Packaging Business)

ब्लिस्टर पैकेजिंग व्यवसाय (Blister Packaging Business)

रोजगार ऐसा जो दे कम बजट में अच्छा मुनाफा

जैसाकि आप जानते हैं. आज का समय (कोरोना काल) काफी हद तक बेरोजगारी का समय है. लोगों के पास रोजगार नहीं है. जो प्राइवेट जॉब करते हैं, उनकी नौकरी छूट चुकी है. ऐसे में लोग सोचते हैं कि, हमारे पास कोई ऐसा रोजगार हो, जो कम बजट में लगाया जाए और उससे अच्छा मुनाफा भी कमाया जा सके. 

तो आज हम आपको जिस रोजगार के बारे में बताने जा रहे हैं, वह बहुत ही कम बजट में लगाया जा सकता है. इसके लिए किसी उच्च शिक्षा की भी जरूरत नहीं है, और इस रोजगार का सबसे अच्छा फायदा यह है कि, इसको महिला और पुरुष दोनों ही कर सकते हैं. इसके लिए किसी विशेष कौशल / ट्रेनिंग अथवा कार्यस्थल बनाने की भी आवश्यकता नहीं है. आप इस व्यवसाय को घर के किसी एक कोने में भी लगा सकते हैं. 

तो हम जिस व्यवसाय की बात कर रहे हैं, वह है ब्लिस्टर पैकेजिंग व्यवसाय(Blister Packaging Business). 

ब्लिस्टर पैकेजिंग व्यवसाय क्या है? What is Blister Packaging Business?

आइये अब हम इस बिजनेस के बारे में विस्तार से बात कर लेते हैं. ब्लिस्टर पैकेजिंग व्यवसाय, इसे आप पाउच पैकिंग व्यवसाय(Pouch Packing Business) भी कह सकते हैं. ब्लिस्टर पैकेजिंग एक प्रकार की पैकिंग है. इसमें प्लास्टिक की एक सीट को गर्म करके जो भी चीजें हमें पैक करनी होती है. उसे उसी आकार में ब्लिस्टर पैकिंग मशीन से पूरी तरह कवर कर देती है, और इसी तरह एक ब्लिस्टर पैकेट तैयार हो जाता है. उसके बाद इन छोटे ब्लिस्टर्स को बड़े डिब्बे में पैक करके मार्केट में बिक्री के लिए भेज दिया जाता है. ब्लिस्टर पैकेजिंग व्यवसाय में आप केवल एक तरह का ब्लिस्टर पैक ही नहीं कर सकते, बल्कि बहुत सारे अलग-अलग चीजों के ब्लिस्टर बनाकर बेच सकते हैं, जैसे मसाले, ड्राईफ्रूट्स, लोहे के जूने (स्क्रबर), चॉकलेट और कैंडी आदि.

ब्लिस्टर पैकेजिंग  व्यवसाय की बाजार में मांग

आज के समय में ब्लिस्टर पैकेजिंग व्यवसाय की बाजार में बहुत उच्च पैमाने पर मांग है, दिनों – दिन यह व्यवसाय रोजगार के क्षेत्र में बुलंदियों को छू रहा है. हजारों लाखों की संख्या में लोग इस व्यवसाय को अपना रहे हैं, और लाखों रुपए हर महीने कमा रहे हैं.

ब्लिस्टर पैकेजिंग व्यवसाय को शुरू करने के लिए कितने बजट की आवश्यकता होगी? What is Blister Packaging Business setup cost?

ब्लिस्टर पैकेजिंग व्यवसाय को शुरू करने के लिए, हमें कम से कम ₹15 से ₹20 हजार की पूंजी की जरूरत होगी, जिसमें आपकी ब्लिस्टर पैकिंग मशीन भी आ जाएगी और बिजनेस के लिए कच्चा माल भी उपलब्ध हो जाएगा.

ब्लिस्टर पैकेजिंग व्यवसाय के लिए किसी सरकारी मदद/लोन की सुविधा (Government subsidy for Blister Packaging Business)

आजकल आपको किसी भी छोटे या बड़े व्यवसाय को शुरू करने के लिए सरकार की मदद आसानी से मिल सकती है. जैसे:

  • भारत सरकार की कई योजनाओं में से एक योजना प्रधानमंत्री मुद्रा योजना है, इस योजना के तहत आप ₹50,000 से लेकर ₹10,00,000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं. जिससे आप इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं 
  • अक्सर जिला स्तर पर भी कई योजनाएं चलाई जाती हैं, जिसके लिए आपको अपने नजदीकी जिला उद्योग केंद्र पर जाकर पता करना होगा और वहां पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME) के अंतर्गत आप लोन के लिए आवेदन(apply) कर सकते हैं

पंजीकरण (License) की आवश्यकता

ब्लिस्टर पैकेजिंग व्यवसाय के लिए किसी भी तरह की पंजीकरण या लाइसेंस की आवश्यकता बिल्कुल नहीं है, लेकिन आप किसी तरह की सरकारी मदद या लोन की सुविधा चाहते हैं, तो आप अपने नजदीकी जिला उद्योग केंद्र जाकर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME) में पंजीकरण करा सकते हैं

ब्लिस्टर पैकेजिंग व्यवसाय की शुरुआत कैसे करें? How to start a Blister Packaging Business?

सबसे पहले हमें किसी भी व्यवसाय को शुरू करने से पहले उस व्यवसाय की पूर्णता जानकारी ले लेनी चाहिए. और अपने आसपास के मार्केट के बारे में भी पता कर लेना चाहिए. जिससे हमें अपना कच्चा माल आसानी से प्राप्त हो जाए, और हमारा तैयार माल भी आसानी से बिक जाए. आपको पता होना चाहिए कि सब व्यवसाय हर जगह नहीं लगाए जा सकते. हर व्यवसाय की बाजार मे जरूरत अलग-अलग होती है. इसलिए अपना कोई भी छोटा या बड़ा व्यवसाय लगाने से पहले वहां के बाजार के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए. जिससे आपको कच्चा माल भी आसानी से उपलब्ध हो जाए, तथा तैयार किया हुआ माल भी आसानी से बिक जाए.

शुरुआत कैसे करें?

चलिए बात कर लेते हैं ब्लिस्टर पैकेजिंग व्यवसाय की शुरुआत कैसे करें.

इस बिजनेस की शुरुआत करने से पहले हमें एक ब्लिस्टर पैकेजिंग मशीन और कच्चे माल की जरुरत होगा, जो बाजार में आपको आसानी से उपलब्ध हो जायेगे.

कच्चे माल की जरूरत: 

इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए खासतौर से कच्चे माल की जरूरत होगी | जैसे की मसाले, ड्राई फ्रूट, स्क्रबर आदि या वो वस्तु जिसका आपको ब्लिस्टर पैक करना है. ये बाजार में आपको आसानी से मिल जायेगे. 

ब्लिस्टर पैकेजिंग मशीन:

आपको ब्लिस्टर पैकेजिंग मशीन आपके नजदीकी बड़े बाजार में आसानी से मिले जियेगी

ब्लिस्टर सीट की जरूरत:

ब्लिस्टर पैकेजिंग व्यवसाय के लिए ब्लिस्टर सीट की भी जरूरत आवश्यक रूप से होगी, जो किसी भी थोक बाजार (wholesale market) में मिल जाएगी, जो केवल ब्लिस्टर सीट का उत्पादन करते है.

अतः आप इन सभी आवश्यक चीजों के साथ इस व्यवसाय की शुरुआत जोरदार तरीके से कर सकते हैं, और अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं.

ब्लिस्टर पैकेजिंग मशीन के प्रकार Blister Packaging Machine Type

ब्लिस्टर पैकेजिंग मशीन के मूल्य बताने से पहले हमने आपको ब्लिस्टर पैकेजिंग मशीन के प्रकार बताना इसलिए जरूरी समझा है, क्योंकि हम चाहते हैं, कि सबसे पहले आप यह जान ले कि कौन सी मशीन आपके लिए आवश्यक है, तो हम आपको बता दें कि काम करने के तरीके से ब्लिस्टर पैकेजिंग मशीन दो तरह की होती है ऑटोमेटिक ब्लिस्टर पैकेजिंग मशीन (Automatic Blister Packaging Machine) and मैनुअल सेंसर ब्लिस्टर पैकेजिंग मशीन (Manual Sensor Blister Packaging Machine) | आइए अब हम इन दोनों मशीन के बारे में बात कर लेते हैं, कि यह कैसे कार्य करेगी. 

ऑटोमेटिक ब्लिस्टर पैकेजिंग मशीन (Automatic Blister Packaging Machine)

यह मशीन स्वचालित होती है, एक ही बार इस मशीन को ऑन करना होता है, उसके बाद यह मशीन स्वयं ही अपना पैकिंग कार्य पूरा करती है, क्योंकि इसमें पहले से ही सब कुछ सेट होता है  

मैनुअल सेंसर ब्लिस्टर पैकेजिंग मशीन (Manual Sensor Blister Packaging Machine)

मैनुअल सेंसर का मतलब है, हाथ से काम करने वाली मशीन, इस मशीन को संचालित करने के लिए एक बार बटन ऑन करने के बाद हाथ से हैंडल को प्रेस किया जाता है, उसके बाद मशीन की सहायता से 3 से 4 सेकंड में ब्लिस्टर पैक हो जाता है

ब्लिस्टर पैकेजिंग मशीन के मूल्य (Blister Packaging Machine Price/Cost)

ऑटोमेटिक ब्लिस्टर पैकेजिंग मशीन का मूल्य

इस मशीन के मूल्य की अगर बात करें तो, यह आपको नए मूल्य के हिसाब से ₹1,00,000 से लेकर अन्य महंगे मूल्यों में भी बाजार में मिल सकती है. इस मशीन के महंगे दाम होने का मतलब यह है. कि यह मशीन दवाइयां आदि के ब्लिस्टर पैक करने के काम भी आती है. दवाइयों का काम बहुत ही बारिक काम होता है. और उसकी पैकिंग तो और भी ज्यादा सुरक्षा के साथ की जाती है. इसलिए इस मशीन के दाम मैनुअल सेंसर मशीन से ज्यादा होते हैं

मैनुअल सेंसर ब्लिस्टर पैकेजिंग मशीन का मूल्य

अगर मैनुअल सेंसर ब्लिस्टर पैकेजिंग मशीन की बात करें तो यह मशीन आपको बाजार में ₹12,500 में आसानी से उपलब्ध हो जाएगी, और आप चाहे तो इससे ऑनलाइन भी मंगा सकते है. आपकी सहूलियत के लिए हम कुछ वेबसाइट लिंक शेयर कर रहे है.

ब्लिस्टर पैकेजिंग मशीन कहाँ से ख़रीदे 

वैसे तो आपको ब्लिस्टर पैकेजिंग मशीन आपके नजदीकी बड़े बाजार से मिले जियेगी, पर हमने आपके सहूलियत के लिए कुछ ऑनलाइन वेबसाइट के लिंक भी दिए है जहाँ से आप मशीन खरीद सकते है.
Amazon: Link 1

Alibaba: Link 2

अगर ऑटोमेटिक ब्लिस्टर मशीन आपके बजट के हिसाब से महंगी है, तो आप मैनुअल सेंसर ब्लिस्टर मशीन जो कि आपके  पहुंच में भी है, इसे खरीद कर आप अपना ब्लिस्टर पैकेजिंग व्यवसाय आसानी से शुरू कर सकते हैं

ब्लिस्टर पैकिंग के लिए कच्चा माल कहां से प्राप्त करें

ब्लिस्टर पैकिंग के लिए जो भी कच्चे माल की जरूरत होती है, वह आपको आपके नजदीकी बाजार से आसानी से उपलब्ध हो जाएगा. मान लीजिए आपको गरम मसाले या ड्राई फ्रूट की पैकिंग करनी है, गरम मसालों में जैसे आप काली मिर्च, लॉन्ग, जीरा, तेजपत्ता, दालचीनी और इलायची आदि की पैकिंग करनी है, तो आप अपनी नजदीकी मसाला बाजार में जाकर अपने व्यवसाय के लिए कच्चा माल ले सकते हैं, जैसे दिल्ली में मसाला बाजार है, यहां से आपको कम दामों में गरम मसाले और ड्राई फ्रूट्स प्राप्त हो सकते हैं, जिससे आप अपने व्यवसाय को आसानी से शुरू कर सकते और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं

बाजार से उपलब्ध किस – किस वस्तु का ब्लिस्टर पैकिंग कर सकते हैं

अगर हम अलग-अलग ब्लिस्टर पैकिंग बिजनेस की बात करे तो यह हमारे भारत के हर शहर और गांव में आजकल जोरो से ब्लिस्टर पैकेजिंग व्यवसाय किया जा रहा है, और लोग हजारों – लाखों रुपए इस छोटे से व्यवसाय से कमा रहे हैं, आइए बात कर लेते हैं, आप किस-किस वस्तु का ब्लिस्टर पैक करके बाजार में बेच सकते हैं 

  1. गरम मसाला ब्लिस्टर पैकिंग, इसमें आप अलग-अलग तरह के मसाले पैक करके बेच सकते  है
  2. ड्राई फ्रूट्स या मेवा
  3. लोहे का जूना (स्क्रबर)
  4. टूथ  ब्रश
  5. टॉफी,चॉकलेट और कैंडी
  6. दवाइयां( टेबलेट)
    आदि

इन सभी वस्तुओं का हम ब्लिस्टर पैकिंग करके बेच सकते हैं, हर वस्तु का ब्लिस्टर आकार अलग अलग होता है. जैसे गरम मसाला पैक करने के लिए अलग ब्लिस्टर होता है, टूथ ब्रश के लिए अलग, मतलब हर वस्तु का ब्लिस्टर पैकिंग अलग अलग होता है. हर प्रकार के ब्लिस्टर पैकिंग आपको बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे 

कौशल / ट्रेनिंग की आवश्यकता

ब्लिस्टर पैकेजिंग मशीन को चलाने के लिए किसी ट्रेनिंग या कौशल की आवश्यकता नहीं है, जैसे कि हम पहले ही बता चुके हैं, कि इस व्यवसाय के लिए किसी उच्च शिक्षा या डिग्री की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं है, ब्लिस्टर पैकेजिंग मशीन को आप कुछ मिनटों में ऑपरेट करना या चलाना सीख सकते हैं और बिना किसी परेशानी के यह व्यवसाय शुरू किया जा सकता है

ब्लिस्टर पैकेजिंग मशीन को उपयोग कैसे करे

किस प्रकार की वस्तुओं (Products) की ब्लिस्टर पैकिंग फायदेमंद होगी

अगर आपका यह सवाल है, कि किस प्रकार के प्रोडक्ट की पैकिंग फायदेमंद होगी, तो इसमें कोई विशेष प्रोडक्ट का नाम नहीं ले सकते हैं, बाजार में हजारों प्रोडक्ट उपलब्ध हैं, जिनकी आप ब्लिस्टर पैकिंग कर सकते हैं, बिना किसी नुकसान के, लेकिन हम यह कह सकते हैं, कि बड़े ब्लिस्टर पैकेजिंग प्रोडक्ट्स की जगह आप छोटे ब्लिस्टर पैकिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि छोटे पैकिंग के प्रोडक्ट या कहे तो कम दाम के पैकिंग प्रोडक्ट लोग ज्यादा खरीदना पसंद करते हैं, मतलब उनके लिए कम दाम के पैकिंग प्रोडक्ट खरीदना आसान होता है, अपेक्षा कई ग्राम के ब्लिस्टर पैकिंग प्रोडक्ट खरीदने के जैसे 5 रुपए से लेकर 150 रुपए तक की ब्लिस्टर प्रोडक्ट पैकिंग होती है | 

ब्लिस्टर पैकेट को किन – किन जगहों पर बेचा जा सकता है ?

ब्लिस्टर पैकेट तैयार करने के बाद आप इनको अपने नजदीकी बाजार जो होलसेल वाले होते हैं, उनको बेच सकते हैं, इसके अलावा किराने की दुकान पर जाकर आप खुद भी अपने तैयार माल को बेचकर आ सकते हैं, इस माल की बिक्री के लिए आपको ज्यादा हैवी व्हीकल की भी आवश्यकता नहीं है, आप अपनी मोटर बाइक से भी ब्लिस्टर पैकेट की सेल कर सकते हैं.

ब्लिस्टर पैकेजिंग व्यवसाय से कितने दिनों में लागत वसूल हो जाएगी?

जहां तक लागत वसूल होने की बात है तो 1 से 2 महीने में आप अपने व्यवसाय में लगी पूरी लागत को आसानी से वसूल कर सकते हैं |

एक मैनुअल मशीन से 1 दिन में कितना कमाया जा सकता है ?

एक मैनुअल ब्लिस्टर पैकेजिंग मशीन से आप 1 दिन में लगभग ₹1000 से ₹1500 रुपए आसानी से कमा सकते हैं, बस बात यह है, कि आपका बाजार क्षेत्र आपके प्रोडक्ट मांग के अनुसार अच्छा होना चाहिए और आपकी प्रोडक्ट मार्केटिंग एकदम चुस्त-दुरुस्त होनी चाहिए |

एक मैनुअल मशीन से 1 महीने में कितना कमाया जा सकता है ?

यह आपके व्यापार करने के तरीके और बाजार क्षेत्र में मांग पर निर्भर करता है हालांकि इस व्यवसाय से आप ₹20,000 से ₹25,000 महीने में आसानी से कमा सकते हैं | 

ब्लिस्टर पैकेजिंग व्यवसाय के लाभ

अगर हम ब्लिस्टर पैकेजिंग व्यवसाय के लाभ या फायदे की बात करें, तो इस व्यवसाय के बहुत सारे फायदे हैं, और नुकसान ना के बराबर है

  1. ब्लिस्टर पैकेजिंग व्यवसाय की सबसे अच्छा फायदा यह है, कि यह व्यवसाय आपके बजट में ही शुरू हो सकता है
  2. ब्लिस्टर पैकेजिंग व्यवसाय 15 से 20 हजार के बजट में एक आम आदमी आसानी से शुरू कर सकता है और थोड़ी सी मेहनत से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है |
  3. ब्लिस्टर पैकेजिंग मशीन एक बार लगने के बाद आप 1 से 10  व्यवसाय एक साथ कर सकते हैं, जो आपके लिए इस व्यवसाय का सबसे बड़ा फायदा है |
  4. ब्लिस्टर पैकिंग व्यवसाय के लिए कोई कार्य स्थल या ऑफिस बनाने की आवश्यकता नहीं है, यह व्यवसाय आप अपने घर पर ही शुरु कर सकते हैं |
  5. इस व्यवसाय की सबसे बड़ी बात यह है, कि ब्लिस्टर पैकेजिंग व्यवसाय को आपके घर की कोई भी महिला या पुरुष, हर कोई इस बिजनेस को कर सकता है, किसी विशेष समय की भी आवश्यकता नहीं है, कि आपको दिन या रात का ही कोई समय इस व्यवसाय में लगाना है, आप दिन – रात या कहे तो दिन के 24 घंटे इस व्यवसाय में काम कर सकते हैं |
  6. ब्लिस्टर पैकेजिंग व्यवसाय के लिए कच्चा माल भी आपको आसानी से उपलब्ध हो जाएगा, जिससे आपके काम में कोई रुकावट नहीं आएगी और आपका व्यवसाय दिनों दिन तरक्की करेगा |

निष्कर्ष

आखिर में हम कह सकते हैं कि ब्लिस्टर पैकेजिंग व्यवसाय एक आम आदमी की पहुंच और बजट में आने वाला व्यवसाय है, जिससे इस बिजनेस को करके आप हर दिन हजारों रुपए कमा सकते हैं, और आज के समय में यह व्यवसाय अपने आप में एक बड़ा व्यवसाय है, जो आपको बिना किसी नुकसान के दिन प्रतिदिन सफलता की ओर ले जाएगा |

Admin Ji
ADMINISTRATOR
PROFILE

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos