पीएम वाणी वाई-फाई इंटरनेट योजना से पैसे कमाए (Earn with PM WANI Wi-Fi Internet Scheme)

पीएम वाणी वाई-फाई इंटरनेट योजना से पैसे कमाए (Earn with PM WANI Wi-Fi Internet Scheme)

वाई-फाई लगाओ पैसा कमाओ

पीएम वाणी वाई-फाई इंटरनेट योजना क्या है ?

पीएम वाणी योजना भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रगतिशील और सजग प्रयासों के द्वारा लाई गई है | इस योजना को नवंबर 2020 में मंजूरी दे दी गई थी | लेकिन 9 दिसंबर 2021 में केंद्रीय मंत्री मंडल के द्वारा पीएम वाणी योजना को कार्यान्वित किया गया है | इस योजना के द्वारा पूरे देश में वाई-फाई इंटरनेट नेटवर्क पहुंचाया जाएगा | भारत के हर क्षेत्र को चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र हो या पहाड़ी क्षेत्र, पूरे देश को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा |

इस योजना के तहत केंद्र सरकार का यह भी कहना है कि पीएम वाई-फाई योजना के अंतर्गत देश के द्वीप क्षेत्रों तक भी इंटरनेट की वाई-फाई योजना को सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क (Submarine Optical Fibre network) के माध्यम से सफलतापूर्वक पहुंचाया जाएगा | इस योजना की सबसे खास बात यह है | कि वाई-फाई इंटरनेट की सुविधा को देश-भर में पहुंचाने के लिए पीडीओ (Public Data Office) खोले जाएंगे | जिससे देश के नागरिकों को घर बैठे रोजगार की प्राप्ति होगी | मतलब घर बैठा भारत का कोई भी नागरिक पीएम वाणी योजना के द्वारा अच्छी कमाई कर सकता है |

पीएम वाणी योजना के द्वारा एक आम आदमी कैसे कमा सकता है (How to earn with PM Wani Yojna) 

पीएम वाणी योजना से पैसा कमाने के लिए आपको पहले पीडीओ (Public Data Office) बनना पड़ेगा, फिर आप जनता को अपने वाईफाई से इंटरनेट सुविधा एक कूपन के माध्यम से प्राप्त करवाएंगे | जिसकी कीमत ₹2 से लेकर ₹20 तक होगी | इस कूपन की वैधता 1 घंटे से 24 घंटे या 1 महीने तक मिल सकती है | इसके लिए आपको सिर्फ एक वाईफाई डिवाइस इंस्टॉल करना होगा और लोग उस वाईफाई से कूपन की मदद से इंटरनेट इस्तमाल कर पाएंगे |

अब ₹2 से ₹20 के रिचार्ज कूपन से एक पीडीओ को कैसे अच्छी कमाई होगी? तो हम आपको बता देते हैं कि जितना पीडीओ (Public Data Office) से कूपन रिचार्ज होगा उतना ही पीडीओ को आमदनी अच्छी होगी | यह निर्भर करता है कि कितने लोग पीडीओ (Public Data Office) से वाई-फाई रिचार्ज करवाते हैं और वह क्षेत्र कितना विकसित है, दूसरा वहां के लोग पीएम वाणी योजना से कितने जागरूक हैं | 

पीएम वाणी योजना के तहत पीडीओ (Public Data Office) कैसे खोले जाएंगे

पीडीओ (Public Data Office) को आप पीएम वाणी योजना की रीड की हड्डी कह सकते हैं | क्योंकि पीडीओ के बिना यह योजना पब्लिक को लाभान्वित नहीं हो सकती | सबसे अच्छी बात यह है कि पीडीओ खोलने का दायित्व सरकार ने आम जनता को दिया है | भारत का कोई भी नागरिक पीडीओ खोल सकता है और पीएम वाणी वाई-फाई इंटरनेट योजना से जुड़ सकता है | इस योजना के तहत लाखों की संख्या में पीडीओ पूरे देश भर में खोले जाएंगे इन्ही पीडीओ (Public Data Office) के द्वारा ही आम जनता को वाईफाई डाटा प्राप्त होगा | 

पीडीओ (Public Data Office) को कौन खोल सकता है

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि वीडियो पब्लिक डाटा ऑफिस को भारत का कोई भी नागरिक खोल सकता है जैसे :-

  • किराने की दुकान वाला |
  • ढाबे होटल या रेस्टोरेंट वाला |
  • चाय की दुकान वाला |
  • कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) वाले |
  • मोबाइल रिचार्जिंग वाले
  • ग्रामीण सेवा केंद्र वाले
  • आदि

और सबसे बढ़िया बात यह है कि आपको इसके लिए कोई ऑफिस या दुकान नहीं खोली है आपको बस एक वाईफाई डिवाइस लगाना है और जो भी उस वाईफाई की रेंज में आकर इंटरनेट इस्तेमाल करेगा, उससे आपको आमदनी होगी | इसे आप अपने घर या दुकान के ऐसे कोने में लगाएं जहां से आप पब्लिक को वाईफाई इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करवा सकें |

क्या पीडीओ (PDO) को लाइसेंस लेने की आवश्यकता  है ? 

नहीं, पीडीओ (पब्लिक डाटा ऑफिस) को पीएम वाणी योजना से जुड़ने के लिए किसी लाइसेंस की जरूरत नहीं है | सरकार ने भारत में रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए और इस योजना को कार्यान्वित करने के लिए पीडीओ को कोई भी लाइसेंस जैसी शर्त को पूरी तरह से समाप्त किया गया है भारत का कोई भी नागरिक अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ पीडीओ खोल सकता है और रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकता है |

पीडीओ (Public Data Office) के लिए आवेदन कैसे करें

आइए, अब हम आपको बताते हैं, कि पीडीओ के लिए कैसे आवेदन करें- पीडीओ (Public Data Office) के पंजीकरण करने के लिए सरकार के द्वारा बताए गए आवेदन फॉर्म को भरना होगा | जिसकी प्रक्रिया बहुत ही आसान होगी | यह आवेदन फॉर्म आपको पीएम वाणी योजना के तहत बनी वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा | यहाँ PDO के लिए आपकी सेंट्रल रजिस्ट्री होगी | वेबसाइट पर जाने के बाद PDO Portal पर क्लिक करें | इसके बाद आपके सामने एक Enquiry Form (Become a PDO) निकल कर आएगा | उस फॉर्म में दिए गए रेड स्टार वाले विकल्प को आपको जरूर भरना होगा जैसे :-

  • आपका नाम 
  • मोबाइल नंबर 
  • पिन कोड
  • ईमेल आईडी
  • पूरा पता
  • लोकेशन ऑफ डेप्लॉयमेंट –  इस विकल्प में आपको PDO की कैटेगरी सेलेक्ट करनी होगी जैसे – किराना स्टोर, मॉल, रेस्टोरेंट्स, स्कूल, हॉस्पिटल आदि | इसमें से किसी एक ऑप्शन को आपको चुना होगा, इसके अलावा अगर आप अपने घर पर PDO खोलना चाहते हैं, तो आप Other के ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • एक्सपेक्टेड डेली फुटफॉल – इस विकल्प में आपको लोगों की संख्या को भरना होगा, मतलब कितनी संख्या में  लोग आपके PDO से  रिचार्ज करवाते हैं | जैसे – 100,  200 जितने भी संख्या में लोग आपके PDO पर आते हैं उतनी संख्या आपको भरनी होगी |
  • आखिर में आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, आपका फॉर्म कंप्लीट हो जाएगा | 

आवेदन फॉर्म की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपकी सारी जानकारी PDA (Public Data Aggregators) के पास पहुंच जाएगी | PDA के पास पूरी जानकारी पहुंच जाने के बाद वहां पर आपका आवेदन फॉर्म वेरीफाई किया जाएगा और आपके PDO की Location को Map किया जाएगा और इसके बाद आपके PDO Centre को पूर्ण रूप से वेरीफाइड कर दिया जाएगा और 7 दिन के अंदर आपका PDO खोल कर तैयार हो जाएगा |  

पीएम वाणी योजना के द्वारा कितना कमा सकते हैं ?

पीएम वाणी योजना के अंतर्गत आप 3 तरीके से कमाई कर सकते हैं, 

पहला: PDO बन कर

हम आपको बता दें, कि आपके PDO से किए गए रिचार्ज कूपंस में 70 से 80% तक का मुनाफा आपका होगा | वैसे आपके कमीशन या मुनाफे का रेट पीडीए मतलब पब्लिक डाटा एग्रीगेटर तय करेंगे | कुछ कंपनियां आपको 70 से 80% तक कमीशन दे देती हैं, तो कुछ प्रसिद्ध कंपनियां आपको 50 से 70% तक का कमीशन दे देती हैं | अब इस हिसाब से आप देख लीजिए कि आपको प्रतिदिन कितना कूपन रिचार्ज होता है उसी के हिसाब से आपका मुनाफा तय होगा |

दूसरा: PDA (Public Data (Aggregators ) बन कर

पब्लिक डाटा एग्रीगेटरस का काम PDO की सारी समस्याओं को हल करना है, और अगर इनकी कमाई की बात की जाए तो PM WANI योजना के तहत भारत सरकार इनके लिए कमीशन रेट तय करेगी | साथ में जितने PDO को यह अपना डाटा प्रोवाइड करवाएंगे तो वहां पर भी इनको अच्छी खासी कमाई होगी | भारत की बहुत सी कंपनियां PDA के रूप में कार्य कर रही हैं जैसे :- रिलायंस, जिओ, भारतीय एयरटेल, टीसीएस, बीएसएनएल आदि |

तीसरा: ऐप प्रोवाइडर बन कर

एप प्रोवाइडर का काम है, एक ऐप डेवलप करना जिसके माध्यम से उपयोगकर्ता पीएम वाणी वाईफाई योजना के तहत फ्री वाईफाई इंटरनेट की सुविधा प्राप्त कर पाएंगे | इस एप के द्वारा ही उपयोगकर्ता अपने नजदीकी PDO को खोज पाएंगे और वाईफाई इंटरनेट एक्सेस ले पाएंगे | अगर एप प्रोवाइडरस की कमाई की बात करें, तो जितनी संख्या में उपयोगकर्ता इस ऐप को डाउनलोड करेंगे और इसका इस्तेमाल करेंगे, उतनी ही मात्रा में ऐप प्रोवाइडर्स की कमाई होगी | एप प्रोवाइड्स के रूप में भारत की TCS और WIPRO जैसी कंपनियां काम कर रही हैं |

पीएम वाणी योजना से संबंधित सवाल / जवाब

पीडीओ (PDO) का सेट-अप कैसे लगाएं ?

पब्लिक डाटा ऑफिस सेट-अप करने के लिए प्रक्रिया बहुत आसान है. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी शहर में कार्य कर रहे पब्लिक डाटा एग्रीगेटर से संपर्क करना पड़ेगा | पीडीए आपको एक कीमत पर राउटर उपलब्ध करवाएंगे जिसकी कीमत ₹8,000 से ₹15,000 तक हो सकती है | फिर इस राउटर को अपने घर या दुकान के पहले से लगे हुए ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ जोड़ना होगा | आपके क्षेत्र की सीमित रेंज में रहकर यह वाई-फाई नेटवर्क कार्य करेगा | फिर एक कूपन रिचार्ज के द्वारा लोगों को आपके पब्लिक डाटा ऑफिस से हाई-स्पीड इंटरनेट नेटवर्क का लाभ प्राप्त होगा |

क्या हम दूसरे वाईफाई नेटवर्क क्षेत्र में जाकर वाईफाई इंटरनेट की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं ?

हां, आप एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में जाकर अपने नेटवर्क को बदल सकते हैं. और उस क्षेत्र की रेंज में आकर आप पीएम वाणी योजना के तहत वाई-फाई इंटरनेट सुविधा का लाभ उठा सकते हैं | 

लोग पीएम वाणी वाई-फाई इंटरनेट नेटवर्क से क्यों जुड़ना चाहेंगे ?

अब आपके दिमाग में यह सवाल भी घंटी बजा रहा होगा कि लोग वाई-फाई इंटरनेट योजना से क्यों जुड़ना चाहेंगे, उनके पास तो अपना रिचार्ज प्लान पहले ही होगा. वह PDO से क्यों रिचार्ज करवाना पसंद करेंगे. तो हम आपको बता देते हैं कि यह योजना कैसे काम करेगी | 

  1. आज के समय में सभी लोग ऑनलाइन कार्य कर रहे हैं तो लोगों को हाई – स्पीड इंटरनेट डाटा की जरूरत होती है और लोगों को हाई स्पीड ब्रॉडबैंड डाटा पीएम वाणी वाई-फाई योजना से ही मिल सकता है क्योंकि यह कम कीमत पर उपलब्ध होने वाली योजना है |
  2. दूसरी तरफ लोग जो अलग-अलग कंपनियों के प्लान रिचार्ज करवाते हैं उनमें हाई स्पीड नेटवर्क नहीं मिलती है और कभी कभी इन कंपनियों के डाटा नेटवर्क ढंग से काम भी नहीं करता है | ऐसे में पीएम वाणी वाई-फाई इंटरनेट योजना जोरो से कार्य करेगी |
  3. लोग कई बार महंगे से महंगा प्लान रिचार्ज करवाते हैं लेकिन अनलिमिटेड डाटा प्लान किसी कंपनी के पास नहीं होता है तो यहां पर भी यह स्कीम काम करेगी क्योंकि पीएम वाणी योजना के द्वारा हाई स्पीड इंटरनेट के साथ अनलिमिटेड डाटा की सुविधा भी उपलब्ध होगी |
  4. पीएम वाणी वाईफाई योजना के द्वारा मिलने वाले इंटरनेट डाटा कूपन की कीमत बहुत ही कम है जैसे ₹2 से ₹20 तक इससे हर कोई आम आदमी रिचार्ज करवा सकता है और अनलिमिटेड डाटा सुविधा प्राप्त कर सकता है | इतना सस्ता रिचार्ज प्लान किसी किसी भी मोबाइल कंपनी के पास नहीं है | 
  5. जैसा कि आप जानते हैं सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने डाटा प्लान में 20 से 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है इन सबको देखते हुए हम कह सकते हैं कि पीएम वाणी वाई-फाई इंटरनेट योजना ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में अधिक कारगर सिद्ध होगी | 

निष्कर्ष

आखिर में हम आपसे कह सकते हैं कि इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको पीएम वाणी फ्वाई-फाई इंटरनेट योजना के बारे में पूर्णता जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है और इस योजना से आप कैसे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं यह भी बताने की पूरी कोशिश की है | इसके अतिरिक्त अगर आप कुछ और जानना चाहते हैं तो आप कमेंट करके हमें बता सकते हैं जिसका रिप्लाई हम बहुत जल्दी देंगे |

Admin Ji
ADMINISTRATOR
PROFILE

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos